रेल यात्रियों की सुविधा हेतु किसान नेता ने शुरू किया महस्ताक्षर अभियान।

नौतनवा। महाराजगंज रेल यात्रियों की सुविधा के लिए गोरखपुर से नौतनवा और नौतनवा से गोरखपुर तक ट्रेनों की संख्या बढ़ाने व ट्रेनों को चलाने की मांग को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के किसान नेता नागेंद्र प्रसाद शुक्ला एडवोकेट ने रेलवे स्टेशन नौतनवा में मा हस्ताक्षर अभियान 2 अक्टूबर से शुरू किया है। जो 5 अक्टूबर तक चलेगा किसान नेता शुक्ल ने मंडल रेल प्रबंधक वाणिज्य पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल व पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक गोरखपुर मंडल गोरखपुर को एक पत्र स्टेशन अधीक्षक नौतनवा को 28/ 9 /23 को ज्ञापन सौंप कर अवगत कराया था। कि नौतनवा रेलवे स्टेशन पर रेल यातायात को बहाल करने हेतु 2 अक्टूबर से महा हस्ताक्षर अभियान चलेगा इसी क्रम में किसान नेता नागेंद्र शुक्ला एडवोकेट ने आज गांधी जयंती के अवसर पर संकल्प लेते हुए कहा कि गाड़ी संख्या 5541 5542 142 550 43 0550 44 जो कोरोना कल से पहले बंद हो गई थी । उन्हें चलाया जाए सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में काम करने वाले रोजी रोजगार करने वाले छात्रा अधिवक्ता व्यापारी के अलावा नेपाल से यात्रा करने वाले भारी संख्या में यात्रियों व गंभीर रोगों से ग्रसित बीमार लोग इलाज करने के लिए दूर-दूर के शहरों में समय से नहीं पहुंच पाते इन सभी समस्याओं को लेकर महा हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है।अभी तो रेल यात्रियों की सुविधा हेतु शांतिपूर्ण ढंग से हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। यदि हमारी मांगों को रेल प्रशासन गंभीरता से नहीं लिया तो क्रमिक अनशन के रूप में आंदोलन किया जाएगा। शुक्ल के साथ क्षेत्र के तमाम रेल यात्री किसान छात्र एवं टूरिस्ट महिलाएं नौजवान आदि उपस्थित रहे अयोध्या विश्वकर्मा श्रीपति शुक्ला राम सकल तिवारी बिंद्रेश पांडे रामजतन आर्य राम बहादुर गुरु शेर बहादुर थापा सदानंद राय उमेश उपाध्याय राधेश्याम राय बरकत अली याकूब खान उपस्थित रहे।