महराजगंजउत्तर प्रदेश

ग्रामीणों ने वनकर्मियों पर लगाया लापरवाही का आरोप ।

महराजगंज । लक्ष्मीपुर
सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग के लक्ष्मीपुर जंगल के आसपास स्थित ग्राम पंचायतों के निकट तेंदुए की मौजूदगी से लोगों का जनजीवन प्रभावित हो गया है।भयभीत ग्रामीणों ने वनकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।ग्रामीणों की मांग है कि वनविभाग ड्रोन कैमरे की मदद से तेंदुए को तलाश करता तो सफलता मिल जाती।लेकिन प्रशासन ग्रामीणों की सुरक्षा पर ध्यान नही दे रहा है।रविवार की रात धुसवा कला के सिवान में तेन्दुआ दिखा कुछ लोग गांव के बाहर टहलने के लिए गये थे। उसी समय तेंदुआ दिखा।ग्रामीणों ने भाग कर जान बचाया।ग्रामीण काफी दहशत में है।ग्राम प्रधान दीप नारायण ने बताया इसकी सूचना हमने वन विभाग को 2 दिन पहले ही दिया है।लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है।गांव के प्रभाकर मिश्रा,अतुल श्रीवास्तव गुड्डू मिश्रा,रफीक अहमद ग्रामीणों में काफी रोष व्यक्त किया है।उनका आरोप है कि वन विभाग को सूचना देने पर भी इसे पकड़ने का कोई अभियान नहीं चलाया जा रहा है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}