
महराजगंज। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने शनिवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सोहगौरा, रुदलापुर, पकडियार, मुंडेरा, नरायनपुर और शिकारपुर गांवों में चौपाल लगाकर जनता की समस्याएं सुनीं और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। चौपाल में भारी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी रही।चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने अपनी स्थानीय समस्याएं रखीं, जिनके समाधान का आश्वासन केंद्रीय मंत्री ने मौके पर ही दिया।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ने विकास की गंगा गांव-गांव तक पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि किसी के साथ भेदभाव किए बिना सरकार ने समाज के हर वर्ग तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया है। बीते 55 वर्षों तक जो लोग सड़क, बिजली, पानी, आवास और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित थे, आज उनके जीवन में बदलाव देखने को मिल रहा है। गरीबों को सम्मानजनक जीवन देने की दिशा में सरकार सतत प्रयासरत है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन जैसी योजनाओं ने ग्रामीण जीवन को नई दिशा दी है। उन्होंने चौपाल में मौजूद अधिकारियों को जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए।जीएसटी के साथ ही केंद्र सरकार ने आनलाइन गेमिंग पर बैन लगाकर एक बडा कदम उठाया है। कार्यक्रम में सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आज हर घर तक पहुंच रहा है। भाजपा सरकार का उद्देश्य केवल सत्ता में रहना नहीं, बल्कि जनता की सेवा करना है।
इस दौरान जिला महामंत्री ओम प्रकाश पटेल, जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ पटेल, मंडल अध्यक्ष अशोक पटेल, प्रमुख प्रतिनिधि इंजी. विवेक गुप्ता, राम हरख गुप्ता, चेयरमैन प्रतिनिधि गिरिजेश जायसवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष यंत्री मधेशिया, अशोक विश्वकर्मा, छोटे लाल पटेल, सभासद सोनू पांडेय, रामचंद्र चौधरी, रामानंद जायसवाल सहित तमाम भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
