मानव सेवा संस्थान के द्वारा बाल अधिकार व मानव तस्करी रोकथाम को लेकर हुई बैठक।
महराजगंज ।मानव सेवा संस्थान के तत्वावधान में ग्राम सभा मटरा धमउर में बाल अधिकार व मानव तस्करी को लेकर जागरूक की गई । जिसमें बालक बालिकाओ के अधिकार जैसे शिक्षा का अधिकार ,खेल कूद मनोरंजन का अधिकार ,गरिमापूर्ण जीवन जीने का अधिकार आजादी का अधिकार अभिव्यक्ति का अधिकार आदि संबंधित तमाम पहलुओं पर विस्तृत आपसी चर्चा की गई । ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति को बच्चों के देख रेख, संरक्षण व उनकी मौलिक अधिकार दिलाने के लिए जरूरी कदम उठाने हेतु सभी सदस्यों में जागरूकता का संचार किया गया जिससे समाज में व्याप्त तमाम प्रकार की कुरीतियां जैसे बाल शोषण,बाल दुर्व्यवहार,बाल तस्करी, बाल श्रम,बाल विवाह, यौन उत्पीडन आदि पर समिति के सभी सदस्यों के द्वारा ग्राम के सभी वर्ग के वासियों को साथ मिलकर दायित्व निर्वहन के द्वारा कुठाराघात किया जा सके ।बैठक को संबोधित करते हुए एसएसबी बीओपी प्रभारी झुलनीपुर मुकेश कुमार ने कहा कि प्रत्येक बच्चों को सम्मान पूर्वक जीने का हक है । किसी कारणवश अगर बच्चो के सामने कोई समस्या आ जाती है तो उन्हें अपने परिवार जन का नाम , मोबाइल न, गांव का नाम आदि भली भांति कंठस्थ होना चाहिए जिससे समस्या से निजात पाया जा सके इसके साथ साथ सभी हेल्प लाइन नंबर जैसे चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 ,महिला हेल्प लाइन नंबर 1090,एसएसबी हेल्प लाइन नंबर 1903 ,आशा ज्योति केंद्र हेल्प लाइन नंबर 181 आदि के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। इस दौरान मानव सेवा संस्थान केंद्र प्रभारी वरुण मिश्रा, ग्राम प्रधान पन्ना लाल पासवान , सामान्य आरक्षी ओम प्रकाश, मुख्य आरक्षी संचार विकास शर्मा , आंगनबाड़ी कार्यकत्री रीता देवी ,माला देवी,राबड़ी देवी ,हसीबुन्न निशा, वोलेंटियर धर्मेंद्र कुशवाहा,एजुकेटर लक्ष्मी तिवारी,काउंसलर नीलम मिश्रा, वंदना वर्मा , राधेश्याम कुशवाहा , कयूम अंसारी, नाथू ,विश्वनाथ बनिया,वीरेंद्र भुज, जोगिंदर भुज , नाथू पाल , शिव प्रसाद मद्धेशिया,बलिराम , परशुराम ,नरसिंह राजभर ,जवाहिर पासवान आदि मौजूद रहे।