मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर में 22 अक्टूबर को वृहद रोजगार मेले का होगा आयोजन ।
महराजगंज। मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया है कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन,क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के संयुक्त तत्त्वावधान में मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर में 22 अक्टूबर 2023 को वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि होंगे।रोजगार मेले में 65 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां आ रही हैं,।जिसमे अनेक बहुराष्ट्रीय कंपनियां भी आ रही हैं। वृहद रोजगार मेले में 35000 से अधिक पदों के सापेक्ष कंपनियों द्वारा उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों, पॉलिटेक्निक के प्रशिक्षुओं सहित सामान्य अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता के अनुसार चयनित किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जनपद के रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी वृहद रोजगार मेले में प्रतिभाग करते हुए अवसर का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा जनपद के प्रत्येक ब्लॉक व नगर पालिका/नगर पंचायत में बसों की व्यवस्था की जा रही है।
वृहद रोजगार मेला प्रातः 7:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक चलेगा।जिला प्रशासन द्वारा जनपद के इच्छुक अभ्यर्थियों को मेले में सकुशल पहुंचाने हेतु 50 से अधिक बसों का प्रबंध किया गया है। अभ्यर्थियों के लिए राजकीय आइटीआइ धनेवा-धनेई, निचलौल, नौतनवां, माधोनगर में 06-06 बसें लगाई गई हैं, जबकि राजकीय पॉलिटेक्निक पुरैना और धनेवा-धनेई में 03-03 बसें लगाई हैं। जिला उद्योग केंद्र के प्रशिक्षुओं हेतु जिला उद्योग केंद्र द्वारा 06 बसों का इंतेजाम किया है। जबकि विभिन्न ब्लॉकों व नगर निकायों ने भी अपने-अपने क्षेत्र के अभ्यर्थियों हेतु बसों की व्यवस्था की है।मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि वृहद रोजगार मेले में जाने वाले अभ्यर्थियों का सुरक्षित प्रतिभाग सुनिश्चित करने और उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु उपायुक्त श्रम रोजगार, परियोजना निदेशक, उपजिलाधिकारी निचलौल, डीपीआरओ व उपायुक्त उद्योग को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। इसके अलावा एपीओ व सचिवों की ड्यूटी भी वृहद रोजगार मेला हेतु लगाई गई है। उन्होंने बताया कि जनपद से लगभग 15000 अभ्यर्थी मेले में प्रतिभाग कर रहे हैं,।जिनके सुरक्षित व सुविधाजनक प्रतिभाग को सुनिश्चित करने हेतु प्रशासन प्रतिबद्ध है।