भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की तैयार हो रही योजना- सांसद
आयुष्मान भवः अभियान के तहत 20 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित
पनियरा । महराजगंज भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिये अभी से योजना बनाई जा रही है। वर्ष 2027 तक देश की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था बनाने का भी पहल जारी है। भाजपा की डबल इंजन की सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर काम कर रही है। बिना किसी भेदभाव के काम कराया जा रहा है। विकास कार्य तेज गति से कराए जा रहे हैं।उक्त बातें केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने नगर पंचायत पनियरा के नगर अध्यक्ष उमेश चन्द्र जायसवाल के आवास पर गुरुवार की आयुष्मान भवः अभियान के तहत कार्ड वितरण के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों के लिए वरदान साबित हो रहा है। कार्ड धारक इस कार्ड से पांच लाख रूपये तक का निःशुल्क इलाज प्रतिवर्ष करा सकते हैं। जिन लाभार्थियों का अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बना है, वह अपना कार्ड बनवा लें। इससे योजना का लाभ लेने में सहूलियत मिलेगी।उन्होंने कहा कि गरीबों के हित के लिए भाजपा की डबल इंजन की सरकार कई महत्वाकांक्षी योजना संचालित कर रही है। कारण की भाजपा सरकार गरीबों की सच्ची हितैषी है।उन्होंने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि आयुष्मान आपके द्वार के तहत विभिन्न विभागों और जनप्रतिनिधियों के समन्वय से आयुष्मान भारत योजना के प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक आयुष्मान कार्ड पहुंचाया जा रहा है । ताकि ऐसे प्रत्येक परिवार को प्रति वर्ष पांच लाख तक के इलाज की सुविधा सूचीबद्ध अस्पताल में भर्ती होने के बाद मिल सके।उन्होंने कहा कि जबसे भाजपा की सरकार आई तबसे बिना भेदभाव के काम कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री की सोच है कि वर्ष 2027 तक देश की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था हो। भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए अभी से योजना बनायी जा रही है। भाजपा महिला शक्ति, महिला सशक्तिकरण और महिला स्वाभिमान को लेकर काफी गंभीर है।पनियरा विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ने भाजपा की डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। नगर अध्यक्ष उमेश चन्द्र जायसवाल ने सभी उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त किया।इस अवसर पनियरा विधायक प्रतिनिधि नंदू, परतावल ब्लाक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा, पनियरा प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ला, पूर्व प्रमुख जयनाथ सिंह, ओमप्रकाश मद्धेशिया, नरेन्द्र सिंह, दीपक, सुनील, जलालुद्दीन आदि प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।