भक्ति गीतों पर पूरी रात झूमे श्रद्धालु।

बृजमनगंज। रेलवे स्टेशन रोड पर मनाया गया 50वां स्थापना दिवस नगर पंचायत बृजमनगंज के रेलवे स्टेशन रोड पर नव युवक दुर्गा पूजा समिति के 50 वें स्थापना दिवस पर भक्ति जागरण व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।गायिका शिवांगी मिश्रा के भक्ति गीतों पर पूरी रात श्रद्धालु झूमते रहे। साथ ही कलाकारों द्वारा शिव पार्वती, राधा कृष्ण व मां दुर्गा की मनमोहक झांकी प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह, विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल व दिलीप चौधरी द्वारा समिति के संस्थापक सदस्यों व वर्तमान पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह व शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया।मुख्य अतिथि ने कहा कि भक्ति जागरण के आयोजन से सामाजिक सौहार्द बढ़ता है।
इस अवसर पर सच्चिदानंद सिंह, सुभाष चंद्र वर्मा, बद्री प्रसाद वर्मा, डा. महेंद्र कसौधन, विनोद कसौधन , लालचंद्र जायसवाल, राजकुमार वर्मा, घनश्याम जायसवाल, मानसिंह जायसवाल, वरिष्ट भाजपा नेता योगेंद्र यादव, ब्लाक प्रमुख उदयराज यादव, सभासद जेपी गौंड, रवि यादव, प्रद्युमन सिंह, मनोज जायसवाल, अनूप चौरसिया, सन्नी यादव, दीपक विश्वकर्मा, रामकुमार कसौधन, रूपनारायण जायसवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।