बोलेरो और ट्रैक्टर में हुई जबदस्त भिडंत,बोलेरो के उड़े परखच्चे।
मनोहर की रिपोर्ट
घुघली।नौरंगिया मुख्य मार्ग पर बीती रात रविवार को करीब 10 बजे बैकुंठी पुल पर लकड़ी से लदी एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने बोलेरो में जबरदस्त टक्कर मार दिया। जिससे बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। वही मौके से ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर–ट्राली छोड़ कर फरार हो गया।मिली जानकारी के मुताबिक बोलेरो चालक कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम अहिरौली निवासी शुभम सिंह पुत्र सुनील सिंह अपने साथी मनीष चौधरी पुत्र शैलेश चौधरी के साथ बोलेरो यूपी 56 क्यू 7418 से क्रांति चौराहा,कुशीनगर अपने दोस्त से मिलने जा रहा था। तभी वह बैकुंठी पूल पर ही पहुंचा था की सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर बोलेरो में जबरजस्त टक्कर मार दिया। जिससे बोलेरो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। रास्ते से गुजर रहे राहगीर ने एंबुलेंस को फोन कर सूचना दी। मौके पर पहुंचे एंबुलेंस की मदद से दोनो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घुघली लाया गया जहा डॉक्टरों ने इलाज करने के बाद घर भेज दिया गया।