माँ की गोद लौटी नन्हीं लाडो, मिशन शक्ति की त्वरित कार्रवाई ने लौटाई मुस्कान

महराजगंज। कस्बा निचलौल में दुर्गा पूजा मेले के बीच बुधवार को अचानक एक दर्दनाक घटना घट गई। नेपाल राष्ट्र के नवल परासी जिले की रहने वाली कौशिल्या वर्मा की दो वर्षीय बेटी लाडो भीड़-भाड़ में लापता हो गई। मासूम के गुम होने से मेले का माहौल गमगीन हो गया और माँ की व्याकुलता से हर किसी की आँखें नम हो उठीं।
कौशिल्या वर्मा ने तत्काल निचलौल थाने में बच्ची की गुमशुदगी की सूचना दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में मिशन शक्ति फेज-05 की टीम हरकत में आई।पुलिस की त्वरित कार्रवाई और अथक प्रयासों का नतीजा यह हुआ कि मात्र 30 मिनट में मासूम लाडो को सकुशल खोज निकाला गया। बच्ची को उसकी माँ की गोद में लौटाते ही वातावरण में खुशी और सुकून की लहर दौड़ गई।बच्ची के सकुशल मिलने पर परिवार ने मिशन शक्ति टीम और पुलिस प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। लोगों ने कहा कि यह घटना पुलिस की तत्परता और मानवीय संवेदनशीलता का ज्वलंत उदाहरण है।यह त्वरित कार्रवाई न केवल पुलिस पर समाज का विश्वास और मजबूत करती है, बल्कि यह भी साबित करती है कि हमारी पुलिस कानून के साथ-साथ मानवता की सेवा में भी सदैव तत्पर है।
