पीएम मोदी के मन की बात के मतदाताओं सुनी।
महराजगंज । फरेन्दा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात मतदाताओं ने सुनी ।वार्ड नं 04 गनेशपुर बूथ संख्या 221,222 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिये अपने आवास पर देवतुल्य नगरवासियों के साथ उनके सम्बोधन को सुना
व बुथ सत्यापन अभियान के अंतर्गत वहाँ उपस्थित स्थानीय लोगों का वोटर लिस्ट के माध्यम से उनके नाम देखा व जिनका नाम नही था उनके नाम को वोटर लिस्ट में जल्द जल्द से चढ़वाने हेतु विभिन्न विषयों पर चर्चा किया । संबोधन में ग्रामीण अंचल के लोगों से आग्रह किया कि अपने बूथ कमेटी के पास जाकर छूटे हुए मतदाताओं का नाम जुड़वा ले ।इसके लिए ब्लॉक द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बी एल ओ की ड्यूटी लगाई गई है। जिनसे छूटे हुए नाम को जुड़वा सकते है । भारत का प्रत्येक मतदाता भारत का भाग्य विधाता माना जाता है । एक वोट देश की दिशा और दशा बदल देती है ।मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रमोद त्रिपाठी , फरेन्दा पूर्व नगर अध्यक्ष राजेश जायसवाल , सभासद मोनू पाण्डेय ,विशाल वर्मा,विकास चौरसिया , प्रदीप कटियार ,आशीष जायसवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।