महराजगंजउत्तर प्रदेश
नियम की धज्जियां उड़ा रहे बृजमनगंज के पुलिस कर्मी।
बृजमनगंज । शुक्रवार को मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत जहां एक तरफ जागरूकता रैली निकाली गई। वहीं दूसरी तरफ बाइक से बिना हेलमेट पुलिस कर्मी नियमो की धज्जियां उड़ाते नजर आए।आम लोगों का चालान बनाकर ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाने वाले पुलिसकर्मी भी नियम तोड़ने में पीछे नही हैं ।बृजमनगंज पुलिस कर्मी दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग नही करते है अक्सर बिना हेलमेट का वाहन चलाते हुए पाये जाते है। पर उनके विरुद्ध प्रशासनिक करवाई नही होती है।पुलिस कर्मी रोज शाम को विभिन्न स्थानों पर बिना हेलमेट चलने वाले आम जनता का चालान काटते है। लेकिन खुद नियम का उलंघन करते है। अब इनको कौन नियम का पालन कराएगा।पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों को पहले अपने पुलिस कर्मियों को नियम का पालन करवाना चाहिए उसके बाद आम जनता पर कार्रवाई करना चाहिए।