महराजगंजउत्तर प्रदेश
जीआरपी ने पुछताक्ष के लिए युवक को उठाया।
बृजमनगंज ।थाना क्षेत्र के नौसागर निवासी एक युवक को रविवार को गोंडा जीआरपी की टीम ने पूछताक्ष के लिए उठाई।नौसागर के मुद्दतगढ़ निवासी पुरुषोत्तम यादव के पुत्र विनोद यादव को रविवार सुबह गोंडा जीआरपी की टीम ने बंगला चौराहे से पूछताक्ष हेतु अपने साथ ले गई। परिजन द्वारा युवक के अपहरण की सूचना को दी गई। थानाध्यक्ष श्याम सुंदर तिवारी ने बताया की चोरी की घटना के संबंध में जीआरपी गोंडा द्वारा युवक को उठाने की जानकारी मिली है।