पंचायत सहायकों ने दिया खंड विकास अधिकारी को मांग पत्र ।

महराजगंज । फरेंदा विकास खंड क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों के ग्राम पंचायत सहायकों ने खंड विकास अधिकारी फरेंदा को मांग पत्र दिया । मांग पत्र में लिखा कि विगत एक वर्षों से वर्तमान में चल रही आयुष्मान भारत कार्ड बनाने में पंचायत सहायकों की अहम भूमिका निभाई ।परंतु ₹5 प्रति कार्ड मिलना था जो आज तक नहीं मिला इंटरनेट सेवा का भी खर्च पंचायत सहायक अपने पास से ही वाहन करते हैं । इतना ही नहीं संवैधानिक रूप से जो सार्वजनिक अवकाश होता है । उसमें भी पंचायत सहायकों को काम पर लगा दिया जाता है । जबकि अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह द्वारा शासनादेश में पंचायत सहायकों को सुव्यवस्थित जॉब चार्ट के अनुसार ही कार्य कराया जाए का निर्देश दिया गया है । फिर भी क्राफ्ट सर्वे के लिए विभाग द्वारा दबाव बनाकर कराया जाता है । समय से पंचायत सहायकों को मानदेय भी नहीं मिल पाता जिससे तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ।इस बात पर खंड विकास अधिकारी ने कहा कि पंचायत सहायकों के समस्याओं का समाधान विभाग से कराया जाएगा उनका जो भी धन सरकार से मिलनी है । उसके लिए प्रयास कर सरकार से दिलाया जाएगा । इस मौके पर पंचायत नीतीश कुमार दुबे,संदीप कुमार,सुषमा चौबे,प्रियंका ,पूनम , नेहा कनौजिया, प्रशांत , चंद्रभान,गिरजा नाथ, विवेक, इंद्रजीत ,आनंद ,अनमल ,चिराग ,अवधेश,सुमित्रा वंदना चौहान सहित तमाम पंचायत सहायक मौजूद रहे।