जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब पर शोक सभा में दी गई श्रद्धांजलि।
महराजगंज। फरेंदा क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र श्रीवास्तव के पिता भवानी शंकर लाल श्रीवास्तव का बीते शुक्रवार की रात में और वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप अग्रहरी के पिता राम प्रसाद जी का बीते दिनो निधन हो जाने पर जर्नलिस्टस प्रेस क्लब के जनपद कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। शोक सभा में क्लब के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने कहा कि इस घटना से जनपद के पत्रकार साथियों में काफी दुख का माहौल हैं। उन्होने कहा कि मैं दोनों लोगों को व्यक्तिगत रूप से जानता था। दोनों लोग काफी समाजिक और खुशमिजाज स्वभाव के थे। इस दौरान मौजूद पत्रकारों ने दुखद प्रकट करते हुए पीड़ित पत्रकार के साथ एक जुट रहने का भरोसा जताया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार विश्वदीपक त्रिपाठी, नवीन सिंह विसेन, सुनील श्रीवास्तव, संजय पांडेय, जयप्रकाश सिंह, अनिल वर्मा, विपिन श्रीवास्तव, शैलेश पांडेय, दीपक शरण श्रीवास्तव, सत्यप्रकाश मदेशिया आर एन शर्मा,नीरज श्रीवास्तव, सुनील यादव, विनोद गुप्ता, जितेंद्र बहादुर शाही,अंकित पांडेय, प्रभात जयसवाल, राकेश प्रजापति, सुनील पाण्डेय, केशव मिश्र,राकेश साहनी,अंकुर मिश्र, विश्वामित्र मिश्र, रामकिशुन, विशुन देव तिवारी सहित काफी संख्या में पत्रकार लोग मौजुद रहे।