महराजगंजउत्तर प्रदेश

गाँव में ढोल नगाड़े व लाउडस्पीकर के साथ पुलिस ने कराई मुनादी।

महराजगंज । फरेंदा पुंरदरपुर कोल्हुई बृजमनगंज पनियारा सहित प्रत्येक थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्राम सभाओं के शातिर विभिन्न धाराओं में पंजीकृत अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लाउडस्पीकर के द्वारा गांव के लोगों को जागरूक किया । पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग ग्राम पंचायतों में चोरी, लूट, छिनैती, डकैती जैसी आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वालों के गांव, गली और मोहल्ले में उनके करतूत की पुरन्दरपुर पुलिस घूम-घूमकर मुनादी करा रही है। अपराधियों के गृह थाने या चौकी की पुलिस, ढोल नगाड़े व लाउडस्पीकर लगाकर लोगों कोउनकी करतूत बता रही है। साथ ही उनके गांव और मोहल्ले में रहने वालों को उनसे किसी तरह से संबंध न रखने तथा उनकी संदिग्ध गतिविधियों की पुलिस को जानकारी देने के लिए भी जागरूक कर रहीहै। समाज में अपराधियों को बेनकाब करने की यह योजना महराजगंज पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने जनपद के हर थाने में लागू करने का आदेश दिया है। आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के साथ ही गलत तौर-तरीके से कई शातिर काफी दौलत कमा लेते हैं। इस अवैध कमाई के दम पर वे बड़ी गाड़ियों से घूमना और उच्च जीवन शैली में जीना शुरू कर देते हैं। कुछ ही वक्त में उनकी जीवन शैली में दिखने वाला यह बड़ा बदलाव से दूसरे युवा भी अपराध की तरफ सहज ही आकर्षित होने लगते हैं। युवाओं को अपराध की राह पर जाने से रोकने और खुद को प्रभावशाली व्यक्ति के रूप में स्थापित करने में कामयाब हो रहे अपराधियों को सामाजिक रूप से दंडित करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। दंडित के साथ-साथ उनके आदत में सुधार आवे इसलिए पुलिस प्रशासन जगह-जगह गांव-गांव लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को जागरुक कर रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}