एसएसबी ने भारत के सरहदी क्षेत्र में बेराजगार युवाओं के रोजगार के लिए शुरू किया नागरिक कल्याण कार्यक्रम ।

रितेश कुमार की रिपोर्ट
सोनौली । भारत नेपाल के सरहदी क्षेत्र में भारत के बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल ने नागरिक कल्याण कार्यक्रम का आयोजन कर रोजगार परक जानकारी एवं प्रशिक्षण की शुरुआत की।
गुरुवार को सोनौली थाना क्षेत्र के धौरहरा में बने मिनी स्टेडियम में 66 वी वहिनी सशस्त्र सीमा बल ई समवाय डंडा हेड द्वारा आयोजित नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत सीमावर्ती क्षेत्र के नौजवानों के लिए 20 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नौतनवा ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएसबी 66 वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट वरुण कुमार ने किया। रोजगार परक जन जागरूकता कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राकेश मद्धेशिया ने कहा कि एसएसबी के जवान जिस तरह से सरहद पर देश की सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ सीमावर्ती क्षेत्र के नौजवानों को विभिन्न तरह के प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार परक बना रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ उनमें देशभक्ति की भावना कूट-कूट कर भर रहे हैं। जिसके लिए वह धन्यवाद और बधाई के पात्र हैं।नौतनवा अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र में एसएसबी के कार्य प्रशंसनीय है। सीमा पर अवैध गतिविधियों को रोकना केवल एसएसबी का ही नहीं हम सब की जिम्मेदारी है। हमें सरहद पर जागरूक रहते हुए अवंछनीय तत्वों पर कड़ी नजर रखनी चाहिए। एसएसवी सरहद की सुरक्षा के साथ-साथ युवाओं को रोजगार परक बना रहे हैं। इसके लिए बंदन अभिनंदन के पात्र हैं।
एसएसबी के कार्यवाहक कमांडेंट वरुण कुमार ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र के नौजवानों को रोजगार के लिए सरकार के तमाम योजनाओं से जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र में किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों की सूचना हमें उपलब्ध करावे नाम पता गोपनीय रखते हुए कड़ी कार्रवाई करेंगे। अंत में कार्यवाहक कमांडेंट वरुण कुमार ने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप सभी द्वारा सुझाए गए एक-एक शब्द हमारे लिए मार्गदर्शन का काम करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र के आठ गांवों को चिन्हित किया गया है । जहां से करीब 30 युवाओं को रोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ० अभय श्रीवास्तव पीएचसी धौरहरा, विवेक सिंह कस्टम अधीक्षक, बाबूलाल यादव जिला पंचायत सदस्य, सभासद पप्पू खान, राहुल दुबे, नितेश मणि त्रिपाठी, चंद्रिका चौधरी, राजेश गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।