एसपी ने पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन परीक्षा केंद्रों का किया भ्रमण।

महराजगंज ।उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड लखनऊ द्वारा दो दिवसीय पुलिस आरक्षी सीधी भर्ती लिखित परीक्षा का आयोजन पूरे उत्तर प्रदेश में किया गया है । इस परीक्षा को शांतिपूर्वक व सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु महराजगंज पुलिस द्वारा फूलप्रुफ तैयारियां की गई हैं। इसके लिए सभी परीक्षा केन्द्रों पर आवश्यक पुलिस बल के साथ अन्य विभागों से अधिकारी व कर्मचारियों को तैनात किया गया है । परीक्षा की शुचिता व गोपनीयता बनाये रखने हेतु लगातार उच्चाधिकारीगण द्वारा परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर प्रत्येक बिन्दुओं का गहनता से निरीक्षण किया जा रहा है ।
रविवार को पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती बोर्ड द्वारा प्रचलित दो दिवसीय परीक्षा के दृष्टिगत जनपद महराजगंज के परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया ।
पुलिस परीक्षा को नकल विहीन एवं शुचितापूर्ण, सकुशल, शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराया जा रहा है । निरीक्षण के दौरान उत्तर पुस्तिका संकलन केंद्र व प्रश्न पत्र स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया ।
*दुर्गावती देवी इंटरमीडिएट कालेज प्रयाग नगर भईसहा भिटौली व महंत अवैद्यनाथ महाविद्यालय चौक का किया गया निरीक्षण*
निरीक्षण में सीसीटीवी कैमरे के संचालन के साथ एक-एक कमरों की निगरानी कैसे हो रही है । इसकी जानकारी लेते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य को निर्देश दिये कि किसी प्रकार से सी0सी0टी0वी0 कैमरा परीक्षा से पूर्व एवं समाप्ति तक सुचारू रूप से चलते रहे । आकस्मिक स्थिति के लिए वैकल्पिक सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं।
पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने कहा कि परीक्षा के बाद परीक्षार्थी शांतिपूर्वक अपनी- अपनी उत्तर पुस्तिका जमा करने के पश्चात परीक्षा केन्द्र से जाएंगे। बाहर जाकर वाहन से अपने घर जाएं । किसी प्रकार का कोई अनावश्यक कार्य न करें। कोई समस्या होने पर पुलिस को सूचना दें। किसी भी प्रकार के अराजक कार्यों में सम्मिलित न हों।