रामायण चित्रकला पर आधारित सात दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन।
महराजगंज बृजमनगंज क्षेत्र के मोहनगढ़ मे स्थित पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में ग्रीष्मकालीन रामायण चित्रकला पर आधारित सात दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन बृजमनगंज नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए जायसवाल के कहा कि ऐसे आयोजन से छात्रों मे रामायण के नैतिक मूल्यों, सामजिक मूल्यों का असर छात्रों के मन मस्तिष्क पर अनोखा प्रभाव डालेगा जिससे प्रभावित होकर अपने व्यवहार में सत्य, धैर्य, और करुणा जैसे गुणों को आत्मसात करेंगे। आयोजक प्रधानाध्यापक नागेन्द्र कुमार चौरसिया ने बताया कि यह कार्यक्रम संस्कृति मंत्रालय उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित। अंतरराष्ट्रीय रामायण एव शोध संस्थान अयोध्या व एडूलीडर्स के सहयोग से 75 जनपदों मे किया जा रहा है। ऐसे कार्यक्रम का उद्देश्य भी समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में बहुपयोगी होगा। इस दौरान ग्राम प्रधान सतरजीत लोधी, योगेन्द्र यादव, योगेन्द्र चौरसिया, मोनी पांडे, रमेश यादव, रामआसरे भारती, धर्मेंद्र चौरसिया, शोभा, ममता, उषा, सुमित्रा, गीता, बर्फीलाल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।