पांच मोटरसाइकिल के साथ तीन गिरफ्तार ।

कोल्हुई । पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी फरेन्दा के नेतृत्व में कोल्हुई थानाध्यक्ष के संयुक्त टीम ने मुखबीर की सूचना पर बेलौही कडजहिया मोड़ से 5 अदद चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया साथ ही तीन अन्तर्जनपदीय चोरों मोहिद अहमद निवासी थाना कोल्हुई , हरिश्चन्द्र कुमार एवं तीजू कुमार निवासी सिसवनिया खुर्द थाना पुरन्दरपुर को गिरफ्तार किया है । वहीं यह तीनो चोर जिले से लेकर नेपाल राष्ट तक अपनी दहशत बनाए है । तीनों के पास से 5 अदद मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। इस सम्बन्ध में सीओ फरेन्दा जयप्रकाश त्रिपाठी ने बताया की आज कोल्हुई थाने पर तीन मोटरसाइकिल चोरों को पकड़ा गया है जिसमें मोहिद अहमद अधिकतर नेपाल में ही रहता है और दिन में मोटरसाइकिल इधर-उधर करता है कुल 5 मोटरसाइकिल बरामद की गयी है । चोरो में मोहिद तीसरी बार जेल जा रहा है । आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है ।