आपदा मित्र एकता मंच का संगठन मजबूत करने पर दिया गया बल।

बीरेंद्र सिंह यादव की रिपोर्ट
धानी बाजार। के ग्राम सभा भैसहिया में आपदामित्र एकता मंच की बैठक की गई। प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने कहा कि संगठन को मजबूती करने के सभी आपदा मित्र को संगठन से जुड़ना होगा । और सरकार के द्वारा हम सभी आपदा मित्र वेतनमान को निर्धारित किया जाना चाहिए। जिस आपदा मित्र के बारे में सरकार को हर सरकारी कर्मचारी माना जाना चाहिए ।और हर सरकारी ऑफिस में तनाती होना चाहिए। तहसील कार्यालय में आपदा मित्र को तैनात किया जाए। संगठन ने आपस में विचार विमर्श किया गया है। लेकिन अभी सात जिलों में आपदा मित्र एकता मंच का गठन किया गया है। लेकिन जिस दिन पच्चीसों जिलों मे सगठन संगठित हो गया। तो सिर्फ आपदा मित्र एकता मंच का संगठन मजबूत दिखाई देगा। इस मौके पर उपस्थित जोखू अनिल कुमार गुप्ता, आपदा मित्र एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार शैलेष आपदा मित्र वीरेन्द्र सिंह यादव विकासयादव, सुर्दशन, मोनू, मुंशी, भुलाई, प्रेमचंद, अमित कुमार राजभर, आकाश, सतीष कुमार साहनी ,सहित बहुत से लोग उपस्थित रहे।