महराजगंजउत्तर प्रदेश
अतिक्रमण के खिलाफ चला पुलिस का डंडा।

बृजमनगंज ।नगर पंचायत बृजमनगंज में स्थानीय पुलिस द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर मेन रोड,गल्ला मंडी,डाकघर रोड, स्टेशन गली में अतिक्रमण हटवाया और आगे अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई आपको बताते चले की गुरुवार की शाम थानाध्यक्ष बृजमनगंज श्याम सुंदर तिवारी के नेतृत्व में बृजमनगंज कस्बे में अतिक्रमण हटवाया गया।इस दौरान थानाध्यक्ष ने कहा कि नाली के पार होकर सड़क पर अतिक्रमण बिल्कुल नही होना चाहिए।जो लोग भी नाली पर चबूतरा बनाकर उस पर टीन शेड डाले है। उन्हें एक दिन में हटाने की चेतावनी दिया।इस दौरान मौके पर उपनिरीक्षक तारकेश्वर वर्मा, दिव्य प्रकाश मौर्य,सतीश दुबे, कांस्टेबल मुनीर यादव ,पवन यादव, रमाकांत यादव, चंदन गुप्ता,सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
सौरभ जयसवाल की रिर्पोट