वन विभाग ने अवैध लकड़ी के साथ पकड़ी पिकअप, एक लाख रुपये जुर्माना वसूला ।
महराजगंज । लक्ष्मीपुर पुरन्दरपुर क्षेत्र के मोहनापुर में वन विभाग की टीम ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध लकड़ी लदी पिकअप वाहन को पकड़ा और एक लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। जानकारी के अनुसार, पिकअप वाहन में अवैध रूप से जंगल की लकड़ी भरकर ले जाई जा रही थी। विभाग की टीम को सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर वाहन को जब्त कर लिया गया।
गाड़ी की जांच के दौरान चालक की पहचान रमेशर पुत्र रामबृक्ष निवासी उदिपुर, फरेन्दा के रूप में हुई। पूछताछ में चालक वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि लकड़ी अवैध रूप से काटी गई थी और ले जाई जा रही थी। वन विभाग के एसडीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी से एक लाख रुपये जुर्माना वसूल कर गाड़ी को छोड़ा गया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि जंगल की अवैध कटान और लकड़ी की तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।