महराजगंजउत्तर प्रदेश
मार्ग दुर्घटना में युवक घायल हालत गम्भीर।
कोल्हुई ।स्थानीय थाना क्षेत्र के कोल्हुई बहदुरी मार्ग पर स्थित ग्राम सभा लालपुर के पास बीती देर रात सड़क हादसे में बाइक सवार राजेन्द्र उर्फ दरोगा उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बेलौही थाना कोल्हुई नामक युवक घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।
बताया जा रहा है कि युवक का इलाज मेडिकल कालेज गोरखपुर में चल रहा है। जहां उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है इस मामले में थानाध्यक्ष महेंद्र यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में है। घायल को अस्पताल भेजा गया है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्यवाई की जाएगी।