डाकघर बृजमनगंज में लगा फटा तिरंगा का वीडियो वायरल, जिम्मेदार बने अनजान।
बृजमनगंज।स्थित डाकघर पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा लगा कर जिम्मेदार भूल गए। 20 दिनों से लगा तिरंगा करीब एक सप्ताह से फटा हुआ था। जिसका रविवार शाम करीब चार बजे से सोसल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। इस मामले में डाकघर के बड़े बाबू विनोद कुमार अपने ही बयान में फसते नजर आ रहे है। बड़े बाबू का कहना है कि रविवार रात में आंधी आने से तिरंगा फटा जिसको सोमवार सुबह उतार दिया गया। जबकि वीडियो रविवार शाम चार बजे से ही वायरल हो रहा है। जिसमे तिरंगा फटा हुआ नजर आ रहा है।
डाकघर बृजमनगंज के जिम्मेदारों की लापरवाही से एक सप्ताह से फटा तिरंगा लगा हुआ है। जिम्मेदारों द्वारा द्वारा तिरंगा लगा कर खानापूर्ति किया जा रहा जबकि राष्ट्र ध्वज का देखरेख करने व फटा तिरंगा उतारने की फुरसत डाक कर्मियों के पास नही है। सरकारी कार्यालय पर कर्मचारियों की लापरवाही से राष्ट्र ध्वज का अपमान होता रहा और जिम्मेदार अनजान बने रहे।