निशान शोभायात्रा में झूमे श्याम भक्त ।

ठूठीबारी। श्याम मित्र मण्डल द्वारा आयोजित निशान शोभायात्रा दिन शुक्रवार को सुबह श्याम प्रेमियों के द्वारा निकाला गया । वही श्याम प्रेमियो ने श्याम भक्ति गीतों पर झूमते रहे । साथ ही पूरा कस्बा जय श्री श्याम ,हारे के सहारा खाटू श्याम प्रभु हमारा आदि भक्ति गीतों से कस्बा गूँजयवान हो गया । निशान शोभायात्रा राधा कृष्ण मंदिर से प्रारंभ हो कर चौराहा, बाईपास होते हुए उत्सव स्थल पे पुनः पहुंची । इस दौरान दीपक गोयल, दीपू निगम, अश्वनी निगम, बैजनाथ जायसवाल, अमित गुप्ता, नवरत्न निगम, आकाश निगम, शैलेंद्र, राजीव वर्मा, धीरेंद्र, ग्राम प्रधान अजय कुमार, समाजसेवी अतुल रौनियार ,भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा दुर्गा प्रसाद गुप्त, विनोद मद्धेशिया, सचिन्द्र सिंह दुर्गेश कसौधन , भवन निगम, मुकेश निगम , मनोज कुमार , लक्ष्मण विश्वकर्मा ,आदि लोग श्याम मित्र मंडल आदि लोग भारी संख्या में मौजूद रहे ।