चोरी करते कैमरे में कैद हुआ चोर ।
कोल्हुई । थाना क्षेत्र में टुल्लू पंप चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए है । की एक सप्ताह के अंदर चार जगहों से टुल्लू पंप चुरा ले गए जिससे क्षेत्र के लोग परेशान हो गए है।मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के बभनी बुजुर्ग और जिगिनिहिया में बीती रात शिवराम अग्रहरी के गोदाम के सामने से खदेरू के घर के सामने से और बभनी चौराहे से महज चार से पांच किलो मीटर आगे जिगिनीहा के रहने वाले सुरेंद्र के घर के सामने से टुल्लू पंप चोरी हो गया।बताया जा रहा है बभनी चौराहे पर स्थित एक गोदाम में लगे सीसी टीवी फुटेज में चोर कैद हुए अब देखने वाली बात ये होगी की पुलिस सीसी टीवी फुटेज रहने के बावजूद भी चोरों को पकड़ पाती है की नही वही ग्रामीणों ने बताया कि सप्ताह भर पहले भी एक घर के सामने लगा टुल्लू पंप चोरी हो गया था।