तम्बाकू सेवन के रोकथाम में आगे आएं सामाजिक संगठन-सीएमओ
तम्बाकू निषेध विषयक संगोष्ठी का आयोजन

महराजगंज ।सदर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सभागार में तम्बाकू निषेध विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.नीना वर्मा ने कहा कि तम्बाकू स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है इसके सेवन से बचें। लोग जानते हैं कि तम्बाकू एक जानलेवा पदार्थ है, लेकिन फिर भी इसका उपयोग करते हैं। तम्बाकू के अधिक सेवन से कई लोगों की जान जा चुकी है। कुछ लोगों को इसके हानिकारक प्रभाव के बारे में पता नही होता है। तम्बाकू के सेवन पर रोकथाम के लिए सामाजिक संगठन भी आगे आएं। ताकि जन समुदाय को जागरूक किया जा सके।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.राकेश कुमार ने कहा कि तम्बाकू के अधिक सेवन से हमारे शरीर को कितना नुकसान पहुंचता है इसका कोई अंदाजा नहीं होता है। तम्बाकू हमारे शरीर के लिए जहर समान है। जो धीरे-धीरे करके हमारे पूरे शरीर में फैल जाता है, और कई बीमारियों को जन्म देता है। तम्बाकू के सेवन से कैंसर, स्ट्रोक, डायबिटीज, गले का कैंसर और दिल की बीमारी हो सकती है।
डिप्टी सीएमओ डाॅ. वीर विक्रम सिंह ने कहा कि हर वर्ष विश्व तंबाकू दिवस मनाने के लिए एक थीम भी रखी जाती है। इस वर्ष 2023 के तम्बाकू दिवस का थीम है कि ” हमें भोजन की आवश्यकता है तम्बाकू की नहीं ”
तम्बाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होने के साथ साथ एक सामाजिक बुराई भी है। इस लिए इसके रोकथाम के लिए सरकारी नियम कानून के साथ साथ समाज व सामाजिक संगठनों की भी जिम्मेदारी भी महत्वपूर्ण है।
तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति लोगों को सचेत करने के लिए समय समय पर जागरूकता अभियान भी जरूरी है। समाज और सरकार के संयुक्त प्रयास से इस बुराई पर नियंत्रण पाया जा सकता है। कार्यक्रम में चिकित्सा अधिकारी डाॅ.अखिलेश यादव, डाॅ.केपी सिंह, डाॅ.अमित, डाॅ. अंग्रेज सिंह, डाॅ.प्रकाश, डाॅ. विपिन, डीपीएम नीरज सिंह, डीसीपीएम संदीप पाठक, बीपीएम और बीसीपीएम प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।