शिक्षक होता है समाज का निर्माता – विधायक

नसरूल्लाह अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर। कप्तानगंज स्थित जेपी इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि रामकोला के विधायक विनय प्रकाश गौड़ तथा विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत कप्तानगंज के अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय खेतान उपस्थित रहे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं शिक्षक भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन तथा पुष्पांजलि से आरंभ हुआ ।इसके उपरांत देश के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। विधायक विनय प्रकाश गौड़ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक समाज का निर्माता होता है शिक्षक से ही किसी भी देश का भविष्य उज्जवल हो सकता है भारत में प्राचीन काल से ही शिक्षकों का महत्व सर्वोपरि रहा है ।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि विजय खेतान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में प्रमुख भूमिका शिक्षकों की होती है शिक्षक से ही देश और समाज नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर सकता है। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य वीरेंद्र दुबे ने कहा कि वर्तमान समय में विद्यार्थियों के नव चेतना में शिक्षकों के प्रति सम्मान की भावना को और अधिक उत्प्रेरित करने की आवश्यकता है। शिक्षकों के सम्मान से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपने कार्यक्रम के माध्यम से कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने का कार्य किया ।कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों में ज्योति, मुस्कान शंभवी, आकांक्षा, ईरम, संस्कृति, सृष्टि, सिद्धि, जीनत, तस्नीम, कशिश और देवानंद प्रमुख रहे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री राम प्रसाद ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अधिवक्ता जयराज सिंह उप प्रधानाचार्य विशंभर प्रसाद, डॉक्टर चंदन कुमार गोंड, रणजीत सिंह ,सगीर अहमद, रामदरश शर्मा, प्रेम नारायण पांडेय, पीएन पांडेय, सुरेंद्र गोंड, ज्ञानवर्धन गोविंदराव, अनूप सिंह, आजाद प्रसाद, मुकेश कुमार सहित अनेक गणमान्य और शिक्षक उपस्थित रहे।
