कुशीनगरउत्तर प्रदेश

शिक्षक समाज की संरचना करता है: पीएन पाठक

नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट 

कुशीनगर।* कसया तहसील क्षेत्र के चिरगोडा धूसी में एक कार्यक्रम के दौरान मंगलवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर विधायक पी एन पाठक के द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया गया और वहां मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए। कहा कि शिक्षक शास्त्र व शस्त्र दोनों का ज्ञाता होता है। जिसके मूल में दोष हो वह सनातन संस्कृति को नहीं जान सकता है। सनातन संस्कृति राष्ट्र के उत्थान में विश्वास करती है। नई शिक्षा नीति कोर्स के सरलीकरण का माध्यम है। शिक्षक का आचरण शिष्य को प्रभावित करता है।राष्ट्र पर जब भी संकट आया शिक्षकों ने अपनी भूमिका का निर्वहन किया है और समाज को एक अलग पहचान बनाने में शिक्षक की भूमिका अहम भूमिका निभाता है
ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव ने कहा कि शिक्षक समाज का आईना होता है। माता पिता व गुरु की आज्ञा मानने वाला कभी असफल नहीं होता है। सनातन धर्म में महत्त्वपूर्ण स्थान गुरु को दिया गया है। समाज में सही दिशा शिक्षक के द्वारा तय किया जाता है। शिष्य गुरु की पहचान होता है। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आए शिक्षक अवकाश प्राप्त शिक्षक उदयनरायन तिवारी सुमित तिवारी अमित मालवीय बिपिन सिंह मुरली मनोहर मधुकर सिंह रितेश सिह सुमित राय बिजय कान्त मिश्रा आदि को अंग बस्त्र आदि देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम कि अध्यक्षता बृजनरायन तिवारी और संचालन धीरज राव ने किया इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रूद्र प्रकाश सिंह शुभम दिक्षित रत्नेश श्रीवास्तव बिनोद कुमार गिरि बिनोद कुमार गुप्ता साहिल अहमद अमित कुमार मदेशिया मोहसिन उर्फ बुलेट डिम्पल पांडेय खालिद सिद्दकी शैलेंद्र सिंह प्रमोद तिवारी राधेश्याम प्रसाद आदि मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}