मारपीट के बाद पेट्रौल से जलाए गए युवक की इलाज के दौरान मौत ।
महराजगंज । पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मदरहा ककटही टोला सुरतापुर में शनिवार 17 मई की रात में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया था। बृहस्पतिवार की रात में युवक की गोरखपुर मेडिकल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। जिसे लेकर पुरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वही पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। दूसरी तरफ परिजनों ने पुलिस पर घटना के उलट मुकदमा पंजीकृत करने का आरोप लगाए हैं।
जानकारी के मुताबिक 17 मई को रात में पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मदरहा ककटही टोला सुरतापुर निवासी मृतक असलम के चाचा नसीर मोहम्मद ने थाने में दिए तहरीर में कहा है कि उसका भतीजे को गांव के निवासी मुर्ताज, अखरूजमा,अनवर,सोनू ने पीड़ित असलम को दावत के बहाने बुलाया। असलम जब उनके घर पहुँचा तो उसे उक्त लोग मारने पीटने लगे और पेट्रोल डाल कर जलाने लगे। स्थानीय लोगों ने बचाया और उसे बनकटी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया।जहां चिकित्सकों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। परिजनों का आरोप है कि इस मामले में पुलिस ने घटना के उलट मुकदमा दर्ज मामले को मैनेज करने का प्रयास किया। लेकिन इस मामले में पुलिस विभाग में तब हड़कम्प मच गया जब बृहस्पतिवार की रात्रि पीड़ित की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। जिसे लेकर पुलिसिया कार्रवाई पर अनेको तरह के सवाल उठ रहे है। गांव में पुलिस की की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। इस सम्बंध में पुरन्दरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। पीएम रिपोर्ट के आधार मुकदमा दर्ज किया गया है ।