महराजगंजउत्तर प्रदेश

लूट की घटना का सफल अनावरण दो गिरफ्तार ।

महराजंगज । पूर्व में हुई थाना नौतनवा क्षेत्रांतर्गत लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में थाना नौतनवा पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को जेल भेजा गया । तथा उक्त के ही क्रम में प्रभारी निरीक्षक नौतनवा द्वारा अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था । इसी क्रम में थाना नौतनवा प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय मय हमराहियान के एसओजी प्रभारी महेंद्र यादव के साथ कुनसेरवा चौराहे पर मौजूद थे । मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि जिस अभियुक्त की तलाशी एवं खोजबीन आपके द्वारा की जा रही है । वह अभियुक्त विश्वजीत यादव सोनौली बस स्टैंड पर गोरखपुर जाने के लिए बस में बैठा है ।यदि जल्दी किया जाए तो अभियुक्त पकड़ा जा सकता है उक्त सूचना पर विश्वास कर टीम द्वारा रवाना होकर सोनौली बस स्टैंड पहुंचे जहां पर चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति दिखा जो पुलिस को देखकर घबराते हुए भागने की कोशिश किया तो हिकमत अमली के साथ पकड़ लिया गया । पकड़े गए व्यक्ति की पूछताछ एवं शिनाख्त के बाद अभियुक्त की जामा तलाशी ली गई तो अभियुक्त के कब्जे से ₹300000 बरामद हुए । अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}