राजकीय सम्मान के साथ पूर्व विधायक गनपत सिंह पंचतत्व में विलीन

पनियरा ।विधानसभा पनियरा क्षेत्र से दो बार विधायक रहे। 75 वर्षीय गनपत सिंह का बुधवार को रोहिनी नदी के बाकी माई स्थान घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया । जहां सबसे पहले उन्हें गार्ड आफ आनर के तहत सलामी दी गयी ।और फिर उनके बड़े लड़के पुरुषोत्तम सिंह ने मुखाग्नि दी । स्वर्गीय पूर्व विधायक सिंह एक जुझारू ईमानदार व कर्मठ नेता थे। उन्होंने निर्दल विधानसभा चुनाव लड़कर स्वर्गीय बीरबहादुर सिंह के पुत्र फतेहबहादुर सिंह को भारी मतों से पराजित किया था दूसरे चुनाव में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ें थे। तो भी विधायक चुने गए थे ।स्वर्गीय गनपत सिंह के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ें । पूर्व विधायक के निधन पर शोक प्रकट करते हुए पूर्व सभापति गणेश शंकर पाण्डेय ने दुःख प्रकट करते हुए कहा कि पनियरा क्षेत्र के गरीबों के मसीहा आज हम लोगों के बीच में नहीं रहे यह बहुत खल रहा है । उनकी जितनी प्रसंसा की जाय कम है।कृष्ण भान सिंह उर्फ किसान सिंह ने कहा कि स्वर्गीय गनपत सिंह के मृत्यु पर पनियरा विधानसभा के लोगों ने एक बहुत ही सम्मानित व गरीबों के मसीहा रहे गुड़वान व्यक्ति को खो दिये ।उनके अंतिम संस्कार में क्षेत्र की तमाम जनता के साथ गणमान्य लोग भी पहुंचे जिसमें पूर्व सभापति गणेश शंकर पाण्डेय ,सपा के पूर्व प्रत्याशी कृष्णभान सिंह , पीपीगंज से अमित कुमार सिंह उर्फ मोनू सिंह , एडवोकेट रामनारायण यादव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अमरनाथ उर्फ लल्ला यादव ,तहसीलदार राजेश यादव , थानाध्यक्ष पनियरा देवेन्द्र कुमार सिंह,शेषनाथ सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ,हरीश शाही उर्फ गुड्डू शाही ,कुंअर बहादुर सिंह पुर्व चेयरमैन पीपीगंज , सपा नेता लालू यादव,ग्राम प्रधान रामनगर अनिल कुमार मुजुरी के प्रधान सतीश , सतगुरु के प्रधान मनोज ,जल्दी के प्रधान राजू सहित लालू यादव , कैलाश यादव अर्जुन यादव , रबीन्द्र सिंह ,मनोज सिंह , महेंद्र नाथ,ग्राम प्रधान रजौड़ा कला अमरजीत यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि नीरज कुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य इबरार अंसारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।