मड़ियाहूँ पुलिस ने बलात्कार व पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

जौनपुर पुलिस अधीक्षक अजय पाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,शैलेन्द्र कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ, चोब सिंह के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्र.नि. विजय शंकर सिंह के नेतृत्व में दिनांक 12 सितंबर को थाना क्षेत्र मडियाहूं की एक नाबालिग बालिका का अपहरण कर ले भागने व उसके साथ दुराचार करने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 231/2023 धारा 363/366/376/506 भा.द.वि. व 3/4 पॉक्सो एक्ट थाना मड़ियाहूँ जौनपुर मे वांछित अभियुक्त बसावन चौहान पुत्र पत्ता सिंह चौहान निवासी ग्राम सुनदेहरा थाना सैयदराजा जिला चन्दौली को आज मुखबिर खास की सूचना पर रेलवे स्टेशन मडियाहूं के पास से गिरफ्तार कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1. बसावन चौहान पुत्र पत्ता सिंह चौहान निवासी ग्राम सुनदेहरा थाना सैयदराजा, जिला चन्दौली।
*सम्बन्धित अभियोग-*
1. मु0अ0सं0 231/2023 धारा 363/366/506/376 भा.द.वि. व 3/4 पॉक्सो एक्ट थाना मड़ियाहूँ जौनपुर
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-*
1. प्र.नि. विजय शंकर सिंह थाना मडियाहूँ, जौनपुर
2. उ.नि. सन्तराम यादव थाना मडियाहूँ, जौनपुर
3. का. पंकज यादव, का. अभिषेक पाठक थाना मडियाहूँ, जौनपुर।