बारीगांव चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरा दस दिनों से खराब, कैसे होगी निगरानी
मनोहर की रिपोर्ट
घुघली ब्लाक के अंतर्गत बारीगांव चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरा दस दिनों से खराब चल रहा है कैसे होगी निगरानी। गतिविधियों पर नजर रखने के लिए मुख्य बारीगांव चौराहे पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे अब केवल शो-पीस बन कर रह गया हैं। इस सीसीटीवी कैमरे पर किसी का ध्यान ही नहीं है। हालत यह है कि अगर इन चौराहे पर कोई बड़ी घटना हो जाए तो पुलिस को दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों का सहारा लेना पड़े सकता है ।
बारीगांव चौराहे के मुख्य रास्ते पर सीसीटीवी कैमरे l ग्राम पंचायत द्वारा लगवाया गया है। जिससे कोई बड़ी घटना हो जाए तो पुलिस सीसीटीवी कैमरे सहारे से पता लगा सके। इसका लाभ भी पुलिस को मिल सके अब धीरे-धीरे चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे खराब हो गया। चौराहों पर होने वाली गतिविधियों से भी पुलिस अब अवगत नहीं हो पायगी। दस दिनों से खराब पड़ा है । चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। ऐसे में इनके बंद होने से चौराहों की निगरानी पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। उक्त
संबंध में बारीगांव के ग्राम प्रधान ने बताया है की चौराहे पर लगा हुआ सीसीटीवी कैमरा lखराब हो गया है को जल्द ठीक करा दिया जाएगा।