कर्बला के रास्ते का एसडीएम फरेंदा ने किया निरीक्षण

बृजमनगंज । महराजगंज बृजमनगंज विकास खंड क्षेत्र के ग्राम सभा बहदुरी व मैनहवा में कर्बला के रास्ते को लेकर हुए शिकायत के क्रम में शुक्रवार को एसडीएम फरेंदा प्रतिक्षा त्रिपाठी और पुलिस क्षेत्राधिकारी दीप शिखा वर्मा ने निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने कर्बला के रास्ते के नक्शा नजरी के साथ पूर्व में उपयोग में लाए जाने वाले परम्परागत रास्ते का भी अवलोकन किया।निरीक्षण के दौरान नहर विभाग के एसडीओ शहबाज आलम से कर्बला की यथा स्थिति व संबंधित शिकायत के संबंध में बातचीत किया। इस मामले में ताजियादारों के अध्यक्ष व पूर्व प्रधान कमरूद्दीन ने प्रशासन से कर्बला के रास्ते को लेकर शिकायत किया था। जिसके क्रम में उनके शिकायत पर एसडीएम फरेंदा और पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेंदा ने कर्बला के रास्ते का किया निरीक्षण किया।इस दौरान नहर विभाग के अवर अभियंता सूर्य कांत सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।