कैंसर के संदिग्ध रोगियों का फाॅलोअफ जरूरी-डाॅ वीवी सिंह ।

महराजगंज ।एनसीडी स्क्रीनिंग, ई-संजीवनी,संदिग्ध कैंसर रोगियों का फाॅलोअप सहित विभिन्न बिन्दुओं को लेकर बुधवार को सीएमओ कार्यालय सभागार में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुए डिप्टी सीएमओ डाॅ वीर विक्रम सिंह ने कहा कि सभी सीएचओ संदिग्ध कैंसर रोगियों का फाॅलोअप करते रहे। यह काम गंभीरता से करना होगा।
डिप्टी सीएमओ डाॅ सिंह ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों की एनसीडी स्क्रीनिंग हो जानी चाहिए। साथ ही उच्च रक्तचाप व मधुमेह के मरीजों का भी नियमित फाॅलोअफ करना जरूरी है। एनसीडी स्क्रीनिंग के सभी लोगों का ब्यौरा ई-कवच पोर्टल पर फीड करना जरूरी है। साथ ही साथ ई-संजीवनी एप के जरिए भी मरीजों का उपचार कराने की व्यवस्था प्रभावी करना करना होगा। समीक्षा बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक नीरज सिंह, डीसीपीएम संदीप पाठक, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों में विनीता पाठक, कंचन लता, नीतू सिंह, नन्दनी मल्ल, ऐश्वर्या मिश्रा तथा प्रमोद कुमार यादव आदि प्रमुख तौर पर उपस्थित रहे।
—-
तीन प्रकार के होते है कैंसर:
डिप्टी सीएमओ डाॅ सिंह ने बताया कि कैंसर तीन प्रकार के होते है। पहली ओरल, दूसरा स्तन, तीसरा बच्चेदानी के मुंह का कैंसर। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर तीनों में से किसी भी कैंसर के लक्षण दिखे तो चिकित्सक से दिखाएं।
—–
ओरल कैंसर के लक्षण:
– मुंह में छाला पड़ना।
– जल्दी ठीक न होना।
– मुंह के अंदर सफेद धब्बे या लाल चकत्ते ।
– कोई खाद्य पदार्थ निगलने में दिक्कत
स्तन कैंसर के लक्षण:
– स्तन में सूजन या गांठ,नेपुल में दर्द ।
< दर्द रहित या दर्द सहित।
स्तन में सूजन को अनदेखा न करें।
बच्चेदानी के मुंह का कैंसर:
– अनियमित रक्तश्र
– पेड़ू में दर्द ।
बदबूदार सफेद डिस्चार्ज
।
