प्रेम प्रसंग में पूर्व प्रधान के बेटे की हत्या।
प्रदीप चौधरी की रिपोर्ट
परतावल ।श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र ग्राम सभा चौपरियां में एक युवक की प्रेम प्रसंग में हत्या कर बोरे में बंधा हुआ लाश बरामद हुई है।मृतक की पहचान सुनील शर्मा 35 वर्ष पुत्र राजेन्द्र शर्मा के रूप में हुई है। परिवार वालों के अनुसार सुनील रविवार की रात घर से खाना खा कर गांव में ही कुछ दूरी पर स्थित आटा चक्की मशीन पर सोने चला गया।
सोमवार की सुबह घर पर वापस न लौटने पर परिजनों ने युवक को खोजना शुरू किया। काफी खोज बिन के बाद भी सुनील का कुछ अता पता नही चला।किसी ग्रामीण ने बताया कि सुनील शर्मा को रात में लड़की के घर के पास देखा गया था । परिजनों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पूछताछ में पुलिस को युवक के प्रेम प्रसंग के बारे में पता चला। शक के आधार पर लड़की के परिजनों से पूछताछ शुरू किया तो लड़की के परिजनों ने पल्ला झाड़ लिया। जब पुलिस ने दबाव बनाया तो लड़की के परिजन पुलिस से उलझ गए। पुलिस ने कड़ाई दिखाते हुए घर वालों को पूछताछ के लिए थाने ले गई। और जांच शुरू कर दिया शक के आधार पर पुलिस ने घर के कमरे में रखा भूसा हटाना शुरू कर दिया भूसे के अंदर संदिग्ध बोरा दिखाई दिया बोरे को खोलने पर एक लाश मिली जिसका हाथ पैर बांधा हुआ था। हत्या की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी आतिश कुमार सिंह,सीओ सदर अजय सिंह चौहान,श्यामदेउरवा सहित भिटौली, पनियरा, घुघली थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुँच गई। इस संबंध में एडिशनल एसपी आतिश कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। लड़के के परिजनों ने चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दिया है। जिसमें वीरेंद्र गिरी, भाई यशवंत गिरी शकुंतला देवी,प्रेमिका मनोरमा को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।