कुशीनगरउत्तर प्रदेश

प्रथम प्रयास में रतनजीत चयनित।

नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट 

पड़रौना,कुशीनगर। स्थानीय नगरपालिका परिषद के साहेबगंज दक्षिणी निवासी बृज नारायण प्रसाद जयसवाल के सुपुत्र रजनजीत जयसवाल ने उत्तर प्रदेश पीसीएस जे सिविल जज जूनियर डिवीजन की परीक्षा को प्रथम प्रयास में सफलता प्राप्त कर 146 स्थान पर चयनित होकर जनपद का नाम रोशन किया गया। इनके चयन से परिवार सहित नगरवासी गौरवान्वित महसूस कर रहे है। रजनजीत हाईस्कूल की परीक्षा 2010 में सीबीएसई बोर्ड तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा 2012 में बिहार बोर्ड से अच्छे अंको के साथ उतीर्ण कर इलाहाबाद विश्वविद्यालय से 2014-2019 में स्नातक एवं एलएलबी की परीक्षा उत्तीर्ण किये। उसके बाद वही तैयारी में लग गये तथा कोरोना काल मे घर आकर पढ़ाई जारी रखी और पहले प्रयास में ही सफलता प्राप्त किया। इनके चयन से इनकी माता उषादेवी एवं पिता काफी आह्लादित है।
चयन पर विधायक मनीष जयसवाल,नगरपालिका अध्यक्ष विनय जयसवाल,जिला पंचायत अध्यक्षा सावित्री जयसवाल,प्रदीप जयसवाल,विशाल जयसवाल, मनीष जयसवाल,कृष्ण,विजय,रंजीत, राजेन्द,दुर्गेश,अंजनी,रेनु,दीपा, ओम,गिरजेश,राकेश सिंह,कमलशंकर पांडेय,अनुपम मिश्र,विवेक यादव,अविनाश,अरमान,दीपक,टीबी कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष मिश्र ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}