महराजगंजउत्तर प्रदेश
नेपाली शराब के साथ दो गिरफ्तार।

सुनील पांडेय की रिपोर्ट
कोल्हुई पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री पर रोकथाम के क्रम में नौशाद अहमद पुत्र शेर मोहम्मद निवासी जोलहपुरवा थाना कोल्हुई उम्र 28 वर्ष के कब्जे से 142 शीशी नेपाली शराब व ग्राम सोनपिपरी खुर्द के जमाल पुत्र रियाजुदीन उर्फ बाडक नि ग्राम जोलहपुरवा (छोटका बुढ़वा)उम्र 22वर्ष के कब्जे से 145शीशी नेपाली शराब बरामद किया गया है। जिनके विरूद्ध स्थानीय थाने में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष कोल्हुई ने बताया कि दो व्यक्ति के पास से क्रमश 142और145शीशी नेपाली शराब बरामद हुई हैं।और इस दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई की जा रही है।