चार महीने से सफाई कर्मी गायब,रास्ते में बह रहा गंदा पानी।

महराजगंज । परतावल विकासखंड के ग्राम सभा हरपुर तिवारी में सरकार की स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के सपनों को सफाई कर्मी पलीता लगा रहा है।हरपुर तिवारी में साफ-सफाई चरमरा गई है यहां तैनात सफाई कर्मी अमरजीत चार महीने से ड्यूटी से गायब है नियमित सफाई न होने से गांव की नालियां गंदगी से पटी पड़ी है। नाली जाम होने से रास्ते पर गंदा पानी बह रहा है आवागमन करने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी समय रहते नालियों की सफाई नहीं कराई गई तो वह आंदोलन को विवश होंगे हरपुर तिवारी गांव में साफ सफाई के लिए एक सफाई कर्मी अमरजीत की नियुक्ति है लेकिन सफाई कर्मी अपने मनमौजी से ड्यूटी करता है।सफाई न होने से गांव की नालियों में कचरा फैला हुआ है जाम होकर नालियां बजबजा रही हैं पानी निकासी अवरूद्ध होने से रास्ते पर गंदा पानी बह रहा है जिससे अनेकों प्रकार के बिमारी फैलने का डर है। ग्रामीण राहुल मणि त्रिपाठी, झिनकू,सतेंद्र,मनोज साहनी ने बताया कि अगर समय रहते साफ सफाई नहीं हुई तो हम लोग ब्लॉक घेरने को विवश होंगे।इस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जयराम यादव ने बताया कि सफाई कर्मी अमरजीत की नियुक्ति है । लेकिन वह चार महीने से नहीं आ रहा है।जब इस सम्बन्ध में एडीओ पंचायत परतावल से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने मीटिंग का हवाला देकर फोन रख दिया।