दो गुटों के बीच हुई मारपीट करने वाले सात लोगो पर मुकदमा दर्ज
घुघली । थाना क्षेत्र के घुघली नगर के सुभाष चौक पर गुरुवार को सुबह जमकर मारपीट हो गया था। दो पक्षों में हुई मारपीट के बाद चौराहे पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। बताया जा रहा है की कुशीनगर जिले के बालू माफिया कारोबारी और महराजगंज जिले के बालू माफिया कारोबारी में भीषण मारपीट हुआ था। सबसे पहले मारपीट सिसवा रोड पर बस स्टैंड के पास हुआ। उसके बाद सुभाष चौक पे दोनों पक्ष आपस में भिड़कर जमकर मारपीट किए। बताया जा रहा है की जिले के अधिकारियों को बालू लदी गाड़ी का लोकेशन देने की बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े हैं।इस संबंध में सीओ सदर ने बताया की सुभाष चौक पर बालू कारोबारीयों के दो गुटों के बीच हुई मारपीट मामले में कुल सात लोगों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 147.148.353.और सीएलए एक्ट के विरुद्ध में कार्रवाई की गई है। अभी आरोपी फरार हैं आरोपियों के तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। जल्द से जल्द इन लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा