महराजगंजउत्तर प्रदेश
जुआ खेलते हुए आठ लोगों को किया गिरफ्तार ।
नौतनवा ।स्थानीय पुलिस ने दो अलग अलग स्थानों से जुआ खेलते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया पकड़े हुए आरोपियों की पहचान बैजू कसौधन निवासी वार्ड नं 5 अंबेडकर नगर थाना नौतनवा, मो० असरफ निवासी वार्ड नं 5 अंबेडकर नगर थाना नौतनवा,ईश्वरचंद्र निवासी वार्ड नं 3 हमीद नगर थाना नौतनवा,लालजी निवासी वार्ड नं 5 थाना नौतनवा,विनय कुमार निवासी वार्ड नं 3 थाना नौतनवा,आसिफ निवासी वार्ड नं 6 बाल्मिकी नगर, मो० आसिफ निवासी ग्राम बरवा भोज थाना नौतनवा,शिवम गौड़ निवासी ग्राम बरवा भोज थाना नौतनवा प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ धारा 13 हुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई|