चोरी के माल के साथ पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
महराजगंज।चोरी के माल के साथ पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को सावित्री देवी पत्नी हरगुन हरिजन ग्राम दरहटा थाना चौक महराजगंज द्वारा थाना पर गुरुवार को आकर प्रार्थना पत्र दिया। कि मेरी किराने की दुकान ग्राम दरहटा मे चौक महराजगंज रोड पर है। बीती रात समय लगभग 11.30 बजे दो व्यक्ति नाम पता अज्ञात पल्सर मोटर साईकिल से मेरी दूकान पर गुटका लेने के बहाने आये व मेरे पति से गुटका लिया। मैं अपने बरामदे मे लेटी हुई थी। कि उसमें से एक व्यक्ति मेरे पास लिये गये सामान का पैसा देने के बहाने आया और मेरे गले से मेरा मंगलसूत्र झपटकर भाग गया। हम लोगों ने पकड़ना चाहा तब तक दोनो अपने मोटरसाईकिल से भाग गये। सूचना पर तत्काल थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 175 / 2023 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत होकर पुलिस टीम बनाकर अज्ञात अभियुक्तगणों की तलाश शुरू की गयी। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु तलाश की जा रही थी। मुखबीर की इस सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित दोनो अभियुक्त लूटे गये माल के साथ परसौनी बाजार से निचलौल की तरफ जाने की फिराक में हैं । तत्काल चौक निचलौल मार्ग पर पहुचकर ग्राम पड़री कला ईंट भट्ठे के पास चेकिंग प्रारम्भ की गयी कि दो व्यक्ति एक काली मोटरसाईकिल से आते दिखे कि मुखबीर द्वारा बताया गया कि यही ये दोनो व्यक्ति हैं। जो उपरोक्त घटना में शामिल रहे हैं। मौके पर दोनो व्यक्तियों को ग्राम पड़री कला स्थित पुलिया के पास से घेर कर पकड़ लिया गया। जामा तलाशी लेने पर पीछे बैठे व्यक्ति के जेब से एक मंगलसूत्र का लाकेट बरामद हुआ। कड़ाई से पूछने पर अपना नाम निसार उर्फ टिल्लू पुत्र रईश उम्र 35 वर्ष व मोटरसाईकिल चालक द्वारा अपना नाम साहिद पुत्र अब्दुल हक उम्र 39 वर्ष निवासीगण ग्राम परसौनी थाना चौक महराजगंज बताया गया। जिनके पास से लूट की एक अदद मंगलसूत्र का लाकेट पीली धातु का कीमती लगभग रू0-10000/ बरामद किया गया।दोनो व्यक्तियों को समय करीब 2 बजे पुलिस ने हिरासत मे लेकर अग्रिम कार्यवाही मे जुटी रही।