खंड शिक्षा अधिकारी ने कंपोजिट विद्यालय धानी बाजार का किया औचक निरीक्षण।
बीरेंद्र सिंह यादव की रिपोर्ट
धानी। स्थानीय ब्लाक धानी में खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कम्पोजिट विद्यालय धानी बाजार का औचक निरीक्षण किया । जिनमें दो अध्यापक अनुपस्थित पाये गये ।खराब साफ सफाई व्यवस्था तथा फटे हुए चटाई पर बैठकर पढ़ रहे बच्चों को देख कड़ी फटकार लगायी । प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को सुबह नौ बजे ब्लाक धानी के उच्च प्राथमिक कम्पोजिट विद्यालय धानी बाजार का औचक निरीक्षण खण्ड शिक्षा अधिकारी राजकिशोर सिंह ने किया । जांच के दौरान दो अध्यापक अनुपस्थित पाये गये ।कम्पोजिट विघालय में उच्च प्राथामिक प्राथामिक प्रथम तथा प्राथामिक द्वितीय विद्यालय का संचालन होता है ।कुल नामांकित बच्चो की संख्या 125 में 76 बच्चे उपस्थित मिले । फटे टाट पर बैठकर पढ़ रहे बच्चों को देखकर कड़ी नाराजगी दिखायी ।तथा सभी अध्यापकों से कम से कम चार चार बच्चों का नामांकन कराने को कहा गया है ।उन्होंने प्राधानाध्यक से कहा कि जो अध्यापक बच्चो का नामांकन नही करायेगें उन्हें नोटिस को देकर हमें सूचित करे । विधालय में गन्दगी को देखकर प्रधानाध्याक को कड़ी फटकार लगायी ।बताया गया कि यहां सफाई कर्मी कभी नही आते है । जिससे इधर उधर गन्दगी बना रहता है । इस कम्पोजिट विधालय में कुल आठ अध्यापक है ।संध्या ने आनलाइन छूट्टी पर है। दो अध्यापक जांच के दौरान अनुपास्थित पाये गये । जिसे पोर्टल पर प्रेषित कर दिया गया ।