महराजगंज ।कोल्हुई क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और लोगों में सुरक्षा की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस ने शुक्रवार को स्थानीय उपनगर में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया। उपनगर के विभिन्न संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों से होकर गुजरा जो थाना परिसर से चलकर नौतनवां रोड मेन मार्केट लोटन रोड मुख्य चौराहा गोरखपुर एवं बृजमनगंज रोड सहित
देखभाल एवं निगरानी करते हुए थाना परिसर में समाप्त हुआ।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष गौरव राय कन्नौजिया ने बताया कि आगामी त्योहारों और संभावित भीड़-भाड़ वाले आयोजनों को देखते हुए यह फ्लैग मार्च एहतियातन निकाला गया है। इसका उद्देश्य असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देना और आमजन में विश्वास बनाए रखना है। मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों ने दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों से संवाद कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की लोगों ने भी पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए पूरा सहयोग देने का भरोसा जताया। पुलिस प्रशासन ने आमजन को अफवाहों से बचने किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील ।
सुनील पांडे की रिपोर्ट
