आत्म हत्या की सूचना निकली झूठी सर्विलांस,स्वाट व एसओजी टीम ने लड़की को किया बरामद।
महराजगंज।आत्म हत्या की सूचना निकली झूठी सर्विलांस,स्वाट व एसओजी टीम ने लड़की को किया जिंदा बरामद प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी ने दी जानकारी।मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता लालचंद वर्मा पुत्र रामबेलास वर्मा ग्राम रामपुर उर्फ रमपुरवा थाना कोतवाली महराजगंज द्वारा थाना कोतवाली पर प्रार्थना पत्र दिया गया था । कि मेरी लडकी को लक्ष्मीपुर एकडंगा थाना सिन्दुरिया जनपद महराजगंज के लड़के अंकित चौरसिया पुत्र बदरी चौरसिया के द्वारा प्रेमजाल में फँसा कर धोखा दिया गया। जिससे आहत होकर मेरी लड़की द्वारा बरवाविद्यापति के पास अपना बैग व दुपट्टा नहर के किनारे रख कर नहर में कुद कर आत्म हत्या कर ली ।
शिकायकर्ता द्वारा बताया गया कि अंकित कई बार मेरी लडकी से बात करने मेरे घर आया था । तो इसकी शिकायत हमने उसके माता पिता से किया। तो वे लोग भी नाराज होकर अपने लड़के का ही पक्ष लिए और मुझे तथा मेरी लड़की को भला बुरा कहे । हम हारकर अपनी इज्जत बचाते हुए घर चले आये । अंकित व उसके घर वालो के धोखा व उत्पीड़न से मेरी लड़की ने आत्म हत्या कर ली। उसके बैग में उसके मरने से पहले लिखा गया पत्र भी है । इस शिकायती प्रार्थना पत्र पर थाना कोतवाली महराजगंज पर मु0अ0स0 558/2023 धारा 305 भादवि का अभियोग पंजीकृत करते हुए मृतका का शव बरामद करने हेतु नहर में गोताखोरो को लगाया गया तथा शव की तलाश लगातार शुरु कर दी गयी । घटना के सफल अनावरण एवं पीड़िता की बरामदगी व अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा पुलिस की चार टीमे कोतवाली पुलिस,सर्विलांस,एसओजी तथा स्वाट पुलिस की टीमे लगायी गयी थी । सभी टीमो की संयुक्त प्रयास व घटना स्थल के निरीक्षण के दौरान कुछ ऐसे तथ्य प्रकाश में आये । जिससे यह निष्कर्ष सामने आया की युवती द्वारा आत्म हत्या नही किया गया है । जाँच के दौरान युवती के घर से युवती का ही मोबाइल प्राप्त हुआ । इलेक्ट्राँनिक साक्ष्यो के आधार पर मोबाइल का डिटेल मैनुअली व सर्विलांस सेल द्वारा जाँच की गयी। तो एक युवक के बारे में पता चला । उपरोक्त युवक की तलाश एवं जाँच की गयी तो युवक तथा युवती एक साथ श्यामदेउरवाँ थाना क्षेत्र के जायसवाल मैरिज हाल के पास मिले । जहाँ से दोनो को बरामद किया गया ।पुलिस के पूछताछ में
युवती द्वारा अपने एक अन्य प्रेमी के साथ मिलकर इस पूरी घटना की साजिश रची गयी थी । युवती द्वारा अंकित से किसी बात को लेकर नराजगी थी । जिससे वह अंकित को छोड़कर अन्य युवक से बात करने लगी थी । युवक से बात करके दोनो ने सुबह शिकारपुर चौराहे पर मिलने का प्लान किया । युवती द्वारा दो सुसाइड नोट लिखा गया था । जो युवती द्वारा अपने घर पर ही लिखा गया था । युवती सुबह शिकारपुर चौराहे पर युवक से मिली । और वही से अपना लिखा हुआ सुसाइड नोट बैग व अन्य समान युवक के हाथो पूर्व में प्लान किये गये साजिश के तहत नहर के पास रखवाया गया था । जिससे पुलिस व अन्य लोग भ्रमित होकर उसे मृत मान ले । युवती तथा युवक द्वारा ठहरने के लिए जायसवाल मैरिज हाल में कमरा लेने का प्रयास किया गया था । कि जब तक यह मामला शाँन्त नही हो जाता है तब तक हम इधर ही छिपे रहेंगे । युवती द्वारा प्रेमी अंकित को फसाने हेतु झूठी कहानी षणयन्त्र रचा गया था। युवती से पूछताछ के उपरान्त विधिक कार्यवाही की गई ।
बरामदगी करने वाली टीम
प्रभारी निरीक्षक आनन्द कुमार गुप्ता निरीक्षक संजय सिंह यादव, उ0नि0 गौरी शंकर त्रिपाठी संजीव श्रीवास्तव मुन्ना चौरसिया, वेद प्रकाश यादव परमहंस गौड़, पारुल सिंह दीक्षा सिंह चन्दन प्रजापति राजेश कुमार राम
विजय द्विवेदी आसुतोष सिंह विपेन्द्र मल्ल कृष्ण कुमार सिंह कुतुबुद्दीन रामकृपाल चन्द्रशेखर सुधीर यादव सूरज गुप्ता मौजूद रहे।