अपात्रों को आवास देने व दो लाभार्थियों को चारगाह की जमीन में अवास बनवाने की शिकायत की।
बृजमनगंज ।विकास खण्ड बृजमनगंज के ग्राम पंचायत मटिहनवा में अपात्रों को आवास देने व दो लाभार्थियों को चारगाह की जमीन में अवास बनवाने को लेकर विनोद जायसवाल ने तहसील समाधान दिवस पत्र देकर आरोप लगाया है। दिए गए पत्र के अनुसार ग्राम पंचायत मटिहनवां के ग्राम प्रधान कैलाश प्रसाद द्वारा सचिव अनूप शुक्ला पर दबाव बनाकर वीनू , नीतू यादव , गोरख यादव, पूनम यादव, और बेबी पाण्डेय सहित दर्जनों अपात्रों जिसके पास पहले से ही पक्का मकान था। उन्हें प्रधानमंत्री आवास का पैसा दिया गया है। और साथ ही साथ ग्राम प्रधान द्वारा दो लाभर्थियों को चढाकर चारगाह गऊचर 132 की जमीन गाटा सं 1279,80 में अवास निर्माण करा दिया गया है। और प्रधान ने स्वयं अपना भी एक कमरा चारगाह की जमीन में एक माह पूर्व छत बनवा लिया गया है। जबकि चारगाह में वेदखली, जुर्माना, नोटिस तक मिलने के बाद भी ग्राम प्रधान द्वारा अवैध निर्माण का कार्य किया जा रहा है। शिकायतकर्ता विनोद जायसवाल द्वारा ग्राम प्रधान व सम्बंधित कर्मचारियों के खिलाफ प्रथमिकी दर्ज करके एवं विभागीय कार्यवाही करने की मांग की।