अपर जिलाधिकारी ने सैनिक बन्धु के साथ की बैठक

महराजगंज। अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जनपद के सभी भूतपूर्व सैनिकों, उनकी विधवाओं तथा आश्रितों की समस्याओं को अपर जिलाधिकारी के द्वारा सुना गया और तत्काल दूरभाष द्वारा त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिकों द्वारा फसल बीमा,भूमि विवाद, राजस्व, भूमि आवंटन, आवास आवंटन एवं अवैध अतिक्रमण सहित कुल 08 मामलों को बैठक में रखा गया।
अपर जिलाधिकारी ने बैठक के अंत मे पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि सैनिकों का देश के लिए योगदान अमूल्य है। उनकी समस्याओं का निराकरण प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है। इसलिए पूर्व सैनिकों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सैनिक बंधु की बैठक का इंतजार करने की बाध्यता नहीं है। और वे कभी भी जिलाधिकारी या मेरे समक्ष अपनी समस्याओं को रख सकते हैं। निश्चित रूप से उनके नियमानुसार समाधान के लिए प्रशासन द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।बैठक का संचालन जिला सैनिक कल्याण व पुनर्वास अधिकारी कर्नल रि.धीरेंद्र राय द्वारा किया गया। इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिक व उनके आश्रित उपस्थित रहे।