डिप्टी सीएमओ ने एमडीए अभियान और पीएमएसएमए दिवस का लिया जायजा
छूटे लोगों को अपने सामने दवा खिलवाएं आशा कार्यकर्ता

महराजगंज । उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीर विक्रम सिंह ने शनिवार को पनियरा क्षेत्र में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पीएमएसएमए तथा छाया ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण दिवस ( छाया वीएचएसएनडी) का जायजा लिया । इस दौरान उच्च जोखिम गर्भवती मिली तीन गर्भवती को जहां उचित सलाह दिया। वहीं फाइलेरिया रोधी दवा खाने में उदासीन बरतने वाले तीन लोगों को अपने सामने दवा दिलाई।
डिप्टी सीएमओ पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पनियरा पर आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का जायजा लिया तो दोपहर तक डाॅ.नाहिदा 15 गर्भवती महिलाओं की जांच कर चुकी थी। जिसमें से तीन उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली( एचआरपी) मिली।
उन्होंने उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली महिलाओं को नियमित चेकअप कराते रहने, पौष्टिक आहार लेते रहने तथा संस्थागत प्रसव कराने की सलाह दी। अस्पताल से मिलने वाली दवाओं का भी सेवन करते रहने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी गर्भवती प्रसव के दौरान किसी भी जटिलता से बचने के लिए संस्थागत प्रसव कराएं।
इसके बाद डिप्टी सीएमओ डाॅ.सिंह ने पनियरा ब्लाॅक के उप स्वास्थ्य केन्द्र कमासीन खुर्द के अंतर्गत ग्राम पंचायत बसडिला खुर्द ( हरिहरपुर)पर आयोजित छाया ग्राम स्वास्थ्य,स्वच्छता और पोषण दिवस का भी जायजा लिया। साथ ही एमडीए अभियान की हकीकत जानने के लिए पांच घरों पर गए। जहां पर दवा खाने में उदासीनता बरतने वाले तीन लोगों को समझा कर अपने सामने दवा खिलवाई.
उन्होंने छाया वीएचएसएनडी सत्र पर उपस्थित आशा कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि जो लोग अभी फाइलेरिया से बचाव के लिए दवा खाने से वंचित रह गए हैं । उनको अपने सामने दवा खिलवाएं । लोगों को बताएं कि फाइलेरिया से बचाव के लिए पांच साल तक लगातार साल में एक बार फाइलेरिया रोधी दवा जरूर खाएं ।