कार्यदायी संस्थाओं के साथ डीएम ने की बैठक।
महराजगंज। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा जनपद में संचालित निर्माणकार्यों की समीक्षा संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के साथ की गयी।जिलाधिकारी ने सीएनडीएस से नवसृजित नगर पंचायत कार्यालयों के विषय मे प्रगति की जानकारी ली। एक्सईएन सीएनडीएस ने बताया कि बृजमनगंज के हस्तांतरण का कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष का निर्माणकार्य अंतिम चरण में है। जिलाधिकारी ने अन्य निकायों के अवशेष कार्यों को इसी माह पूर्ण करते हुए भवनों के हस्तांतरण का निर्देश दिया। यूपीआरएनएसएस को विशेष समेकित विद्यालय में स्टॉफ आवास निर्माण के कार्य को मार्च 2023 तक पूर्ण करने का निर्देश दिया, ताकि अगले सत्र में विद्यालय का संचालन सुनिश्चित किया जा सके। यूपीपीसीएल के कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न परियोजनाओं में विलंब पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने विलंबित परियोजनाओं में कटौती का निर्देश दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहगीबरवा के निर्माण में देरी को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित जेई के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही और ठेकेदार के विरुद्ध पेनाल्टी का निर्देश दिया। उन्होंने पूर्व में विलंबबक कारण हटाये गए ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने के लिए भी कहा। जिलाधिकारी ने यूपीपीसीएल द्वारा निर्माणाधीन कस्तूरबा विद्यालयों के तकनीकी समिति द्वारा जांच में इंगित कमियों को ठीक करने के विषय मे अनुपालन आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने सीएलडीएफ को गुरु गोरक्षनाथ मंदिर चौक में अवशेष कार्यों को पूर्ण कर सूचित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने गन्ना विभाग की सड़कों के मरम्मत चौड़ीकरण कार्यों के संदर्भ में चीनी मिलों के प्रबंधकों के साथ बैठक कर सड़कों की सूची प्राप्त करने का निर्देश डीएसटीओ को दिया। उन्होंने एक्सईएन आरईडी को स्वास्थ्य उपकेंद्रों के हैंडओवर की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।इसके अतिरिक्त उन्होंने आवास विकास, यूपीसीडको, जल निगम, विद्युत पारेषण निगम आदि की निर्माण परीयोजनाओ की समीक्षा करते हुए जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग कार्यदायी संस्थायें सुनिश्चित करें । कि जिन परीयोजनाओ में विलंब हो रहा है,। उनमें संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध नियमानुसार कटौती की कार्यवाही हो और संबंधित अधिकारी की भी जवाबदेही तय की जाए। निर्माणकार्य गुणवत्तापूर्ण हों और सभी परीयोजनाओ को समय से पूरा करें। बैठक में डीएसटीओ अजय कुमार श्रीवास्तव, एक्सईएन जल निगम आसिफ हुसैन, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी गंगासागर यादव, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।